थराली में नाबालिग से छेड़छाड़, सेना कैंटीन का हवलदार गिरफ्तार
1 min read
चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने सेना कैंटीन में तैनात हवलदार रविन्द्र कुमार नाथ को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना थराली पुलिस ने अभियोग संख्या 26/2025 पंजीकृत कर POCSO Act की धारा 7/8 एवं BNS की धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देश पर विवेचना उपनिरीक्षक सुधा बिष्ट को सौंपी गई है।जनपद पुलिस ने कहा कि बाल अपराधों के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत आरोपी के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।