UKSSSC प्रतियोगी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच को लेकर गठित एकल सदस्यीय आयोग ने देहरादून में किया जन संवाद
1 min read
*सभी साक्ष्य व सुझावों के साथ निष्पक्षता और पारदर्शिता से पूरी की जाएगी जांच: अध्यक्ष आयोग
देहरादून, 08 अक्टूबर 2025 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की जांच हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता वाला एकल सदस्यीय जांच आयोग बुधवार को जनपद देहरादून पहुंचा। आयोग ने सर्वे चौक स्थित अनुसंधान एवं विकास प्रौद्योगिकी संस्थान (आईटीडीए) ऑडिटोरियम में लोक सुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों, परीक्षा केंद्र प्रभारियों, कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों ने भाग लेकर अपने सुझाव और अनुभव साझा किए।
आयोग के अध्यक्ष मा० न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और साक्ष्यों पर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि आयोग राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर अभ्यर्थियों एवं नागरिकों से सीधा संवाद कर रहा है। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी सुझावों एवं साक्ष्यों को संकलित कर निष्पक्ष और पारदर्शी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत की जाएगी।
अभ्यर्थियों ने आयोग के समक्ष परीक्षा की निष्पक्ष जांच किए जाने के साथ-साथ भविष्य में परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता को और सुदृढ़ करने के सुझाव दिए। आयोग ने एक-एक कर सभी अभ्यर्थियों की बातें सुनीं और उनके सुझाव दर्ज किए।
आयोग के सचिव विक्रम सिंह राणा ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों और सुझावों को एकत्रित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति आयोग की ईमेल के माध्यम से भी अपनी जानकारी या साक्ष्य साझा कर सकता है।
जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) के.के. मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौडियाल, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, प्रभारी, व्यवस्थापक, अभ्यर्थी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।