राजकीय पॉलिटेक्निक, बछेलीखाल में प्रेरणात्मक सत्र एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

बछेलीखाल, 09 अक्टूबर 2025 — राजकीय पॉलिटेक्निक, बछेलीखाल में आज एक विशेष प्रेरणात्मक सत्र एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीगल बायोटेक प्रा. लि., चंडीगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं क्रोमैटोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. मदन सिंह धीमान तथा एकम्स फार्मास्युटिकल लि., हरिद्वार के जनरल मैनेजर (टेक्निकल) डॉ. योगेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सत्र के दौरान डॉ. मदन सिंह धीमान ने विद्यार्थियों को फार्मास्युटिकल उद्योग में उपलब्ध नए अवसरों, क्रोमैटोग्राफी तकनीक की उपयोगिता, तथा उद्योग में करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
वहीं, डॉ. योगेन्द्र सिंह ने फार्मास्युटिकल उद्योग के व्यावहारिक पहलुओं और आधुनिक तकनीकी प्रगतियों पर उपयोगी जानकारी साझा की, जिससे विद्यार्थियों को उद्योग जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत होने का अवसर मिला।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती नर्मदा सिंह ने मुख्य अतिथियों एवं सभी उपस्थित गणमान्यजनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. शुभा पोखरिया, तथा फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग विभाग के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।