October 9, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

उत्तराखण्ड पुलिस की मेजबानी में NRPCC की 12वीं बैठक सम्पन्न — उत्तरी राज्यों ने बनाई साझा सुरक्षा रणनीति

1 min read

*ड्रग्स, साइबर अपराध, आपदा प्रबंधन और नई तकनीकों पर एकजुट हुईं उत्तरी राज्यों की पुलिस

*बेहतर समन्वय से सशक्त होगा उत्तरी भारत का सुरक्षा ढाँचा – डीजीपी दीपम सेठ

देहरादून, 9 अक्टूबर — पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री दीपम सेठ की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय, देहरादून स्थित सभागार में उत्तरी क्षेत्र पुलिस समन्वय समिति (Northern Region Police Coordination Committee – NRPCC) की 12वीं बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक का उद्देश्य उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच आपसी सहयोग को सुदृढ़ करना, उभरती सुरक्षा चुनौतियों का साझा समाधान खोजना तथा आधुनिक पुलिसिंग को बढ़ावा देना रहा।

डीजीपी दीपम सेठ ने अपने उद्घाटन सम्बोधन में कहा कि NRPCC की स्थापना वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप की गई थी। समिति में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख शामिल हैं। पिछली बैठक अक्टूबर 2024 में शिमला में हुई थी।

बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध, डिजिटल माध्यमों से फैल रही कट्टरपंथी विचारधाराएँ, तथा आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही आगामी महाकुंभ–2027 के दृष्टिगत रेलवे सुरक्षा, भारत–नेपाल सीमा प्रबंधन, और पर्यटक पुलिस की भूमिका को सुदृढ़ करने पर भी विचार किया गया।

डीजीपी सेठ ने कहा, “यह बैठक उत्तरी भारत के पुलिस बलों के बीच सहयोग, सूचनाओं के आदान-प्रदान और साझा रणनीतियों को मजबूत करेगी, जिससे सुरक्षा ढाँचा और सुदृढ़ होगा।”

प्रमुख प्रस्तुतिकरण

बैठक में विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निम्नलिखित विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिए गए —

शत्रुजीत कपूर, डीजीपी हरियाणा – Cyber Crime: Latest Strategies & Trends

 प्रकाश डी, महानिदेशक, रेलवेज, उत्तर प्रदेश – Securing Railway Infrastructure

 देवेश श्रीवास्तव, विशेष आयुक्त, दिल्ली पुलिस – Social Media Disinformation

 एस.डी. सिंह जम्वाल, डीजीपी लद्दाख – Tourist Police Initiatives

 सागर प्रीत, डीजीपी चंडीगढ़ – Implementation of New Criminal Laws

 नीलाभ किशोर, एडीजी पंजाब – Drugs of Concern: Enforcement Strategies

 नावेद, एसएसपी, स्पेशल ब्रांच, जम्मू-कश्मीर – Weaponising Narratives

 अर्जित सेन ठाकुर, एसपी, SDRF, हिमाचल प्रदेश – Disaster Preparedness & Response

 मंजूनाथ टी.सी., एसपी, सुरक्षा, उत्तराखण्ड – Indo-Nepal Border Management

उत्तराखण्ड की ओर से एसपी (सुरक्षा) मंजूनाथ टी.सी. ने भारत–नेपाल सीमा की विशेष परिस्थितियों, चुनौतियों एवं सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।

बैठक का समापन

अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा)  ए.पी. अंशुमान ने समापन सत्र में सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “ऐसे समन्वय मंच न केवल राज्यों के बीच पुलिस सहयोग को सशक्त करते हैं, बल्कि राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को भी नई मजबूती प्रदान करते हैं।”

इस अवसर पर एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था  वी. गुरूगेशन सहित उत्तराखण्ड पुलिस के सभी महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *