एमआईटी संस्थान के स्वयंसेवियों द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया एनएसएस स्थापना दिवस

एमआईटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा एनएसएस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूर्णानंद राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनि की रेती में पौधारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार लगभग पचास से अधिक संख्या में पौधे रौपित किए गए।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए मानव जीवन में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पेड़ मानव और अन्य जीवित जीवों के अस्तित्व के लिए पृथ्वी को फिट बनाते हैं और हमें सांस लेने के लिए हवा, खाने के लिए भोजन और रहने के लिए आश्रय प्रदान करते हैं।
जीवित रखने और हमें एक आरामदायक जीवन प्रदान करने में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। हमें स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित करने और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
कार्यक्रम प्रभारी डा रितेश जोशी एवम राजेश चौधरी ने कहा की वृक्ष हमारे लिए बेहद जरूरी हैं। यह पौधों और पेड़ों की वजह से है कि हम इस ग्रह पर जीवित रहने में सक्षम हैं। पेड़ जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मनुष्य या अन्य प्रजातियों के लिए जीवित रहना संभव नहीं होगा।
वृक्ष विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कम होता है।इस अवसर पर डा प्रेम प्रकाश पुरोहित,अंशु यादव, गीता चंदोला, आशुतोष बछेती,प्रियंका देशवाल,एवं रवि कुमार उपस्थित रहे।