स्वर्ण पदक विजेता मयंक को गढ़वाल महासभा ने किया सम्मानित
ऋषिकेश। स्वर्ण पदक विजेता मयंक को गढ़वाल महासभा ने किया सम्मानित मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड पर स्थित कार्यालय में योग नगरी देवभूमि ऋषिकेश के खदरी श्यामपुर क्षेत्र निवासी प्रतिभावान खिलाड़ी मयंक कुमार गिरी को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने बताया कि हाल ही में श्रीलंका की राजधानी कॉलम्बो में 3 मई से 8 मई के बीच आयोजित हुई एशियन योगासन चैम्पियनशिप 2024 में योग नगरी ऋषिकेश के होनहार खिलाड़ी मयंक कुमार गिरी ने तीन पदक (एक स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य पदक) के साथ टॉप रैंकर की ट्रॉफी जीतकर प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाया है।
![]()

प्रतियोगिता के अपने अनुभव की जानकारी देते हुवे मयंक ने बताया कि जीवन मे कठनाइयों से घबराना नही चाहिए और निरंतर अपने लक्ष्य को पाने हेतु पूरी लगन और मेहनत से अग्रसर रहना चाहिए। मयंक ने बताया कि प्रतियोगिता में सात देशों (भारत,चीन,श्रीलंका,इंडोनेशिया,हांककांग,भूटानजापान) के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।भारत की और से प्रतियोगिता में करीब 62 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। पूर्व में भी मयंक द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं नेपाल में आयोजित हुई।
अंतरराष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित किया गया था।इस मौके पर ड़ॉ राजे नेगी ने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभावो कई कमी नही है राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसी उभरती प्रतिभावो को आर्थिक रूप से सहयोग कर पुरुष्कृत करें। इस अवसर पर शीशपाल गोस्वामी, भुवनेश्वर भारद्वाज, मनोज नेगी, संदीप गोस्वामी उपस्थित थे।




