उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह की तैयारियाँ
1 min read

देहरादून, 24 अक्टूबर 2025 उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार में विभागीय उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम, प्रवासी उत्तराखंडियों का सम्मेलन और सैन्यधाम के लोकार्पण से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग के उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोनिवि, एमडीडीए, नगर निगम, विद्युत और वन विभाग को कार्यक्रम रूट की सड़कों का सौंदर्यीकरण, सफाई, झूलती विद्युत लाइन और पेड़-पौधों की समयबद्ध देखरेख करने के निर्देश दिए। पेयजल विभाग को कार्यक्रम स्थलों पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
रजत जयंती सप्ताह में प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, शहीदों को नमन, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत, रोजगार दिवस, स्वदेशी खाद्य, और विकास का सफर शामिल हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं।
विशेष कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रदर्शनी, ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर, युवा खेल प्रतियोगिताएँ (क्रॉस कंट्री दौड़, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून), बैंकिंग जागरूकता वर्कशॉप, नशामुक्ति और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे। ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में ‘विजन-2050’ विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंढियाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, लोनिवि, नगर निगम, यूपीसीएल, सिंचाई, उद्यान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




