जगन्नाथ रथयात्रा में उमड़ा श्रद्वालुओं का सैलाब
1 min read●महापौर ने शहर की खुशहाली के लिए की विशेष आरती
●तीर्थ नगरी में सुपर संडे रहा भगवान जगन्नाथ की भक्ति के नाम
ऋषिकेश।उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश आज पूरी तरह से भगवान जगन्नाथ के रंग में रंगी नजर आई ।
मौका था शरद पूर्णिमा पर्व पर आयोजित हुई पच्चीस वीं जगन्नाथ रथ यात्रा का। इस मौके पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन मंडलियों एवं भक्तों ने भगवान श्रीराधाकृष्ण का गुणगान किया। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने जगन्नाथ यात्रा में सहभागिता कर संतो का आर्शीवाद लेकर शहर की खुशहाली की मनोकामना के लिए भगवान जगन्नाथ की विशेष आरती की।
रविवार को मुनि की रेती स्थित मधुबन आश्रम से नगर में भव्य श्री जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से यात्रा की रवानगी से पूर्व आश्रम के परमाध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज द्वारा जगन्नाथ भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना कर छप्पन भोग चढ़ाया गया। भव्य रथ में सवार भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा के आगे झाड़ू लगाया। लंबे रस्से से श्रद्धालु यात्रा के रथ को खींच रहे थे। मधुबन आश्रम से लेकर रेलवे रोड़ स्थित गुरूद्वारा सिंंह सभा तक आयोजित हुई 25 वीं रथयात्रा का विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ विधिवत पूजा की गई। यात्रा में डांडिया सहित कीर्तन मंडली के भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी रही।
यात्रा को देखते हुए रूट से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया था। यात्रा में साधु-संतो सहित नगर तथा आस-पास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।माना जाता है कि जो रथ यात्रा की रस्सी को खींचता है उसकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।