राजकीय पॉलिटेक्निक, बछेलीखाल में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा संपन्न
1 min read
राजकीय पॉलिटेक्निक, बछेलीखाल में आज भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था की सभी प्रयोगशालाओं (Labs) में उपलब्ध उपकरणों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
भगवान श्री विश्वकर्मा से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान की निरंतर उन्नति एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।
पूरे परिसर में पूजा का वातावरण भक्ति, आस्था और उत्साह से परिपूर्ण रहा। प्रधानाचार्य श्रीमती नर्मदा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि – “विश्वकर्मा जयंती श्रम, सृजन और तकनीकी प्रगति का प्रतीक है।
इससे प्रेरणा लेकर हमें विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा और नैतिक मूल्यों के साथ समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु तैयार करना चाहिए।”विभागाध्यक्ष डॉ. शुभा पोखरिया ने भी सभी को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उपकरणों की पूजा तकनीकी शिक्षा के प्रति हमारे सम्मान एवं समर्पण का प्रतीक है।
समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या श्रीमती नर्मदा सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. शुभा पोखरिया, समस्त शिक्षकगण एवं समस्त कार्मिकगण उपस्थित रहे।