September 30, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

थाना मुनि की रेती व एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्यवाही

1 min read

 

थाना मुनि की रेती पुलिस व एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने संयुक्त अभियान चलाकर नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। अभियान के दौरान पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोचते हुए उसके कब्जे से लगभग 600 ग्राम चरस बरामद की है।

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में नशे के कारोबार को पूरी तरह जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश निर्गत किए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के निर्देशन पर थाना मुनि की रेती व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा थाना मुनि की रेती भद्रकाली क्षेत्र से संधिग्ध व्यक्तियों तथा मादक द्रव्यों की तस्करी करने वाले चेकिंग अभियान में दिनांक 29 सितंबर 2025 को रात्रि में अभिo रामकेश पुत्र राजवीर निवासी- ग्राम खडवाली थाना सदर जिला रोहतक उम्र 36 वर्ष, हाल पता पंत दीप पार्किंग के सामने भूपतवाला खड़खड़ी हरिद्वार को करीब 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गठित पुलिस टीम में थाना मुनि की रेती से व0उ0नि0 योगेश चन्द्र पाण्डेय,उप निरीक्षक धनंजय सिंह चौकी प्रभारी व्यासी, का0 संदीप गिरी और ANTF टीम में निरीक्षक ऐश्वर्या पाल प्रभारी ANTF ढालवाला , हे0का0 विपुल , का0 रविंदर , का0 नजाकत रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *