ऋषिकेश में भगवती का चतुर्थ विशाल सम्पन्न
1 min read
*श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
*भजन-कीर्तन से गूंजा वातावरण
*मां भगवती की भव्य आरती, प्रसाद व भंडारे का आयोजन
ऋषिकेश। 1अक्टूबर 2025 को ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र इंद्रानगर में धार्मिक आस्था और भक्ति के रंगों से सराबोर माता भगवती का चतुर्थ विशाल जागरण धूमधाम से संपन्न हुआ। बजरंग दल कमेटी द्वारा आयोजित जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर मां के जयकारों के साथ भक्ति भाव से दर्शन किए। जागरण में उपस्थित होकर ऋषिकेश नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट सांसद प्रदानिधि त्रिवेंद्र सिंह रावत लोकसभा हरिद्वार ने भी अपने परिवार सहित मां भगवती का आशीर्वाद लिया।
जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने मां के भजनों की अमृतमयी प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक चले इस जागरण में श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे और मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंच पर सजाए गए झांकी और मां की भव्य आरती ने सभी को भावविभोर कर दिया। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था भी की। यह आयोजन नगर में धार्मिक एकता और भक्ति भावना का प्रतीक बन गया।
कार्यक्रम मैं बजरंग दल कमेटी के सभी सदस्य और बहु संख्या में भक्त जनों की उपस्थिति रही।