देहरादून में नए आपराधिक कानूनों पर जन-जागरूकता गोष्ठी आयोजित
1 min read
*आगामी माह गृह मंत्री करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन
देहरादून।माननीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में एक जुलाई 2024 से लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज पुलिस लाइन देहरादून स्थित सभागार में एक जन-जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थानों के छात्रों, अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक नए कानूनों की जानकारी पहुँचाना और नागरिकों को इन कानूनों में निहित अधिकारों एवं प्रावधानों के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक करना रहा।
गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने बताया कि नए कानूनों की जागरूकता एवं जनसुलभता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी माह जनपद देहरादून में आमजन के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार को आमंत्रित किया जाएगा, जो अपने कर-कमलों से प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को नए कानूनों के अंतर्गत नागरिकों की सहूलियत एवं सहायता से जुड़े सरल प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी।
विभिन्न वर्गों से आए वक्ताओं ने प्रदर्शनी को अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन तक नए कानूनों की जानकारी सरल एवं सुलभ तरीके से पहुँचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों से अनभिज्ञ न रहे।
गोष्ठी के अंत में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि जो भी व्यक्ति इस जन-जागरूकता अभियान से स्वेच्छा से जुड़ना या अपने सुझाव देना चाहता है, वह हेल्पलाइन नंबर 8218369140 पर संपर्क कर सकता है।