शिक्षित की गई महिलाओं एवं बेटियों को खुर्जा विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने वितरित किए प्रमाण पत्र
1 min read
खुर्जा जंक्शन स्थित श्याम फार्म हाउस में आज Shiv Nadar Foundation के सहयोग से RASTA Organisation द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खुर्जा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों की शिक्षित की गई महिलाओं एवं बेटियों को मुख्य अतिथि खुर्जा विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम के संयोजक के० सी० पंत रहे।
ज्ञातव्य है कि Shiv Nadar Foundation एवं RASTA Organisation ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बेटियों को शिक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। संस्था द्वारा महिलाओं में शिक्षा के प्रसार हेतु पिछले वर्ष 10,000 से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षित किया गया, जो अत्यंत सराहनीय उपलब्धि है।
इस अवसर पर RASTA Organisation के सचिव के० सी० पंत एवं उनकी टीम के सदस्य, Shiv Nadar Foundation से सुश्री भावना शर्मा, खुर्जा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों से हजारों की संख्या में उपस्थित सम्मानित मातृशक्ति, सहयोगीगण एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।