मॉडर्न स्कूल प्राइमरी विंग प्रगति विहार में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस


♦स्कूल की निदेशक डॉ. ज्योति जुयाल ने ध्वजारोहण कर बताया बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व
ऋषिकेश।मॉडर्न स्कूल प्राइमरी विंग प्रगति विहार में 74वां गणतंत्र दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय की निदेशक डॉ. ज्योति जुयाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
बच्चों ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा पहनकर उनके संवादों को अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा पहनकर वहां की भाषाओं व संस्कृति को प्रस्तुत किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की योगासन की मुद्राओं द्वारा महामारी से बचने का संदेश भी दिया।
बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर कोलाज,चार्ट बनाए और व भाषण से गणतंत्र के प्रति अपने भावों को व्यक्त किया।
संबोधन कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति रही।