एमआईटी संस्थान ढालवाला में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर किया अमर शहीदों को याद
ऋषिकेश।एमआईटी संस्थान ढालवाला में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर सभी शिक्षकों द्वारा अमर शहीदों को याद कर ध्वजारोहण करने के बाद संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने एमआइटी संस्थान में उपस्थित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी।
बताया की इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय पति राष्ट्रीय का नाम का संदेश देते हैं स्कूलों, कॉलेजों आदि मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
गणतन्त्र दिवस (गणतंत्र दिवस) भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है।बताया की इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था।
एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था।
संबोधन के बाद सभी उपस्थित शिक्षक व कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।मौके पर संस्थान के निदेशक सहित सभी शिक्षको में डॉ एलएम जोशी, डॉ प्रेम प्रकाश पुरोहित,डॉ एस के सिंह, अजय तोमर, राजेश चौधरी, अखिलेश बिजलवान,अंशु यादव,धरमबीर,पीयूष आदि व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।