एमआईटी में मनाया गया शिक्षक दिवस
1 min read
ऋषिकेश मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ढालवाला में आई0क्यू0ए0सी0 के तत्वाधान में विज्ञान विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक रवि जुयाल, सह निदेशक प्रो0 ज्योति जुयाल, विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो0 कौशल्या डंगवाल, डॉ0 सुनील कुमार सिंह आदि द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति पद से सुशोभित रहे डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सादर नमन कर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षा के क्षेत्र का महानतम व्यक्ति बताते हुए सभी युवा एवं भावी पीढ़ी को उनका अनुसरण करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि हम सभी को डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा अपनाए गए सादा जीवन व उच्च विचार की भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए।
प्रो0 ज्योति जुयाल ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताया कि उन्होंने न सिर्फ शैक्षणिक माहौल को एक नयी ऊँचाइयों तक पहुंचाया अपितु स्वयं भी देश के सर्वोच्च स्थान (राष्ट्रपति पद) पर पहुँच कर शिक्षा-दीक्षा के महत्व को भी समझाया।
प्रो0 कौशल्या डंगवाल ने कहा कि भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को प्रारंभ से ही सादगी एवं सामान्य जीवन पसंद था और इसी मंत्र का उन्होंने अपने पूर्ण जीवन काल में पालन भी किया।
डॉ0 सुनील कुमार सिंह ने उनके आकर्षक व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि देश के उपराष्ट्रपति तथा तत्पश्चात राष्ट्रपति बनने के बावजूद भी उनका मन हमेशा उन्हे शिक्षक के तौर पर ही मानता रहा, शायद इसी वजह से जब उनका जन्मदिन राजकीय परंपरागत तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही थी तो उन्होंने सहज एवं मुस्कान भरे अंदाज में ऐसा करने से रोक दिया और कहा कि वह अपने जन्मदिन को एक शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना अधिक पंसद करेंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में विभाग के डॉ0 माधुरी कौशिश लिली, डॉ0 कमलेश कुमार भट्ट, डॉ0 अनिता पांडेय, आशीष गुप्ता व अंकित बडोनी आदि शिक्षक शामिल थे।