मधुबन आश्रम में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव

ऋषिकेश। मधुबन आश्रम में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकालीन मंगल आरती से हुआ। सायंकालीन कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोमाता की पूजा एवं आरती की गई। इसके उपरांत गोवर्धन महाराज जी को भोग लगाया गया और भव्य आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने कहा कि भगवान को अहंकार बिल्कुल पसंद नहीं है, किंतु जो श्रद्धा और भक्ति के साथ उनकी उपासना करता है, वह असीम पुण्य का अधिकारी बनता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को निष्ठा और विनम्रता के साथ भगवान की भक्ति करनी चाहिए, क्योंकि घमंड और अहंकार से भगवान दूर रहते हैं।
कार्यक्रम में नगरपालिका मुनि की रेती की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वान, पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूर्यचंद्र चौहान, आशीष कुकरेती, नवीन अग्रवाल, रासबिहारी दास, विजय, सनातन दास, संतराम, नीरज जी, विनोद वर्मा, तथा मधुबन आश्रम प्रबंधक हर्ष कौशल सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।