राज्यपाल ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, राज्य की सुख-समृद्धि की कामना
1 min read
चमोली/देहरादून, 21 अक्टूबर।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की और राज्य व देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
राज्यपाल का स्वागत जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने किया। उन्होंने जिलाधिकारी से मास्टर प्लान के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और सिविक एमीनिटी सेंटर, कम्युनिटी सेंटर, अराइवल प्लाज़ा एवं हॉस्पिटल बिल्डिंग की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मास्टर प्लान कार्यों की सराहना करते हुए कार्यदायी संस्था को फोटो सहित प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने शेष नेत्र व बद्रीश झील की सफाई व्यवस्था और आस्था पथ की लाइटिंग व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन, पुलिस व मंदिर समिति की टीम भावना की सराहना की तथा सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, पंडा-पुजारियों को बधाई दी।
राज्यपाल ने कहा कि बदरीनाथ धाम में उन्हें दिव्य अनुभूति हुई है, और उन्होंने देश-विदेश के श्रद्धालुओं से यहां दर्शन हेतु आने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, बीकेटीसी प्रभारी विपिन तिवारी व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।