श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2025:कपाट कल प्रातः 8:30 बजे शीतकाल हेतु होंगे बंद
1 min read
श्री केदारनाथ धाम, 22 अक्टूबर।इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम के कपाट कल बृहस्पतिवार 23 अक्टूबर को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल हेतु विधि-विधानपूर्वक बंद किए जाएंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कपाट बंद होने की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने धाम पहुंचकर कपाट बंद प्रक्रिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इससे पूर्व आज अन्नकूट पर्व के सुअवसर पर भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी चल विग्रह डोली को विधि-विधानपूर्वक मंदिर भंडार कक्ष से बाहर लाया गया। पंचमुखी मूर्ति को मंदाकिनी नदी के पवित्र जल एवं पंचामृत स्नान के पश्चात साज-श्रृंगार कर डोली में स्थापित किया गया। इस अवसर पर पुजारी बागेश लिंग, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, एवं वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल द्वारा विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई।
“जय बाबा केदार” के जयघोषों के बीच पंचमुखी डोली मंदिर परिक्रमा करने के उपरांत गर्भगृह में विराजमान हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोली के दर्शन हेतु उपस्थित रहे। अब डोली कल सुबह कपाट बंद होने तक मंदिर परिसर में रहेगी और तत्पश्चात अपने प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
इस पावन अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी परिजनों सहित दर्शन हेतु पहुंचे। साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद वर्धन, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती व विजय कप्रवाण, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।