एम्स हॉस्पिटल में स्वर्गीय श्रीमती वीरादेवी बिष्ट जी की दूसरी पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

ऋषिकेश। एम्स हॉस्पिटल में स्वर्गीय श्रीमती वीरादेवी बिष्ट जी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में ऋषिकेश नगर निगम महापौर शंभू पासवान भी पहुंचे।महापौर शंभू पासवान ने रक्तदान की हमारे जीवन में महत्वता बताते हुए खुद भी रक्तदान कर समस्त क्षेत्रवासियों से शिविर में भाग ले कर रक्तदान करने की अपील की।
कहा कि हमारे इस छोटे से योगदान से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं इसलिए हर किसी को रक्तदान जरूर करना चाहिए । शिविर का आयोजन पार्षद राजेंद्र बिष्ट व पार्षद संजय बिष्ट द्वारा किया गया ।