पार्षदों ने जल संस्थान के अधिकारियों को साथ लेकर लगाया कैंप, बढे हुए बिल हुए कम,क्षेत्रवासी हुए प्रसन्न

ऋषिकेश दिनांक 2 जून 2025 को पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ अहम शिविर लगाया गया।जिसमें क्षेत्र इन्द्रानगर,नेहरूग्राम अंकुर गैस एजेंसी वार्ड नंबर 38,39,40 और वार्ड नंबर 12 प्रगतिविहार आदि क्षेत्र मे बढ़कर आ रहे पानी के बिलो को जल संस्थान के अधिकारियों के साथ क्षेत्र मे कैम्प लगाकर बिलो को कम करवा दिया है ,और भविष्य में इस तरह की दिक्कतें न हो इसके लिए भी अधिकारियों से सर्वसम्मति से सहमति बनी कि अगले 7 दिनों के भीतर भीतर अपने बिलों में कोई और जो भी गड़बड़ियां या अधिक बिल आया है उसको ठीक करवा ले, साथ ही सर्वसम्मति से तय किया गया कि इंद्रानगर, नेहरु ग्राम ,विस्थापित क्षेत्र में किसी भी तरह की जल संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होंगी और गर्मियों को देखते हुए पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
क्षेत्र की जनता ने दोनों पार्षद भाइयों का हार्दिक आभार व्यक्त कि उन्होंने समय से पूर्व जल संबंधी सभी समस्याओं को दूर करते हुए धरातल पर नई व्यवस्था को लागू किया है, जिससे क्षेत्रवासी काफी प्रसन्न है,इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति सजवान,शुभम तोमर प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तराखण्ड जल संस्थान,जूनियर इंजीनियर पिंकी सैनी, सहायक लिपिक देवेंद्र गुप्ता, जूनियर इंजीनियर निधि डंगवाल, लाइनमैन नीटू शर्मा, ज्योति सजवान , ब्रज सिंह बिष्ट मनोहर सिंह रावत कुशलानंद थपलियाल देवी प्रसाद भट्ट, पूरण सिंह नेगी,दिनेश शर्मा ,संदीप हटवाल,दीपक गुप्ता,सरला रतुड़ी ,आरती बिष्ट ,कुसुम कंडवाल,रंजन अंथवाल, हर्षित, गौती धीमान, अंकित सैनी, अमित पाल,आदि उपस्थित थे।