पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट बने सांसद प्रतिनिधि

ऋषिकेश।हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को एम्स ऋषिकेश और जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश की पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट जी के पुत्र उनके ही पद चिन्हों पर चल रहे हैं और समाज की सेवा हर स्तर से कर रहे हैं अब तक 146 बार रक्तदान कर चुके और लगभग 40000 से अधिक लोगों से रक्तदान करवा चुके पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट जिस जुनून और जज्बे से कार्य कर रहे हैं वह बिरले ही किसी युवा में देखने को मिलता है।
यही जज्बा स्वर्गीय प्रधान प्रेम सिंह बिष्टि के भीतर भी था वह 24 घंटे समाज सेवा में लगे रहते थे। इससे हम इस युवा के हाथों को और मजबूत कर रहे हैं ताकि वह दोनों ही चिकित्सालय में सभी जरूरतमंद व्यक्तियों की हर स्तर पर सहायता कर सके और इससे स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुदृढ़ होगी।
राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि इस जिम्मेदारी का वह बखूबी पालन करेंगे और इसका उपयोग एम्स ऋषिकेश और जिला चिकित्सालय में मरीजों में मरीजों की मदद के लिए निरंतर करते रहेंगे। इससे संपूर्ण ऋषिकेश में एक हर्ष का माहौल है कि ऐसे समाजसेवी युवाओं को इस तरह की जिम्मेदारियां मिलनी चाहिए और भाजपा के द्वारा योग्य व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी गई है।