फ्री कैम्प का 195 लोगो ने उठाया लाभ

ऋषिकेश।जय मान चम्फुवा देवता दिव्य दरबार ट्रस्ट के सौजन्य से भट्टोवाला अखिलेश्वर कालोनी स्तिथ दरबार मे एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र एवं दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
अखिलेश्वर कालोनी में रविवार को आयोजित हुवे एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का शुभारंभ देवता उपासक मंतोष भिग्वान एवं पुजारी संतोष भिग्वान ने सँयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में नेगी आई केयर ऋषिकेश के संचालक नेत्र चिकित्सक डॉ राजे नेगी एवं डेंटल केयर क्लिनिक के वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ मनोज कांडपाल ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 195 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की। साथ ही सभी रोगियों को बदलते मौसम में अपनी आंख ओर दांतो को स्वस्थ रखने हेतु खानपान में उचित आहार ग्रहण करने की जरूरी सलाह भी प्रदान की।
इस अवसर पर मान चम्फुवा देवता उपासक मंतोष भिग्वान ने कहा कि वह स्वयं भी एक मेडिकल स्टूडेंट् है और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति आमजन जागरूक रहें और समय समय पर अपने स्वास्थ्य संबंधी रोगों की जांच एवं उपचार करा सकें उसी को लेकर उनके मान चम्फुवा दिव्य दरबार ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है और हर तीसरे माह सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सको की मदद से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस मौके उनके द्वारा उपस्थित चिकित्सीय दल की टीम को मां भगवती की चुनरी ओढ़ाकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं धन्यवाद अर्पित किया गया। इस मौके पर शिविर को सफल बनाने में मनोज नेगी, राहुल आर्य, विधिति पाहवा, संजू नेगी, रामगोपाल, दीपक माहिल, दयाल सिंह, आराधना,चांदनी देवी ने सहयोग किया।