भारतीय त्वचा रोग विशेषज्ञ संघ की पहल
1 min read
*राष्ट्रीय स्तर पर मुफ्त स्किन कैंप
एस के विरमानी/ऋषिकेश 13 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय चर्म रोग दिवस के अवसर पर IADVL द्वारा कई नि:शुल्क स्किन कैंप आयोजित किए गए। प्रो.डॉ.रश्मि जिंदल (एमडी डर्मेटोलॉजी ) द्वारा स्वस्थ त्वचा,स्वस्थ शरीर और एक स्वस्थ राष्ट्र के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का एसपीएस सरकारी अस्पताल देहरादून रोड ऋषिकेश में आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम कंडवाल महिला रही जो वर्तमान में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी डॉ उत्तम सिंह खरोला अधीक्षक एसपीएस हॉस्पिटल ऋषिकेश रहे।
भारतीय त्वचा रोग विशेषज्ञ संघ (IADVL) ने हाल में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं, जिनका उद्देश्य त्वचा स्वास्थ्य सुधारना, समुदाय में जागरूकता बढ़ाना, तथा अनियंत्रित औषधि उपयोग से बचाव करना है।जिनमें मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, और दवाएँ भी दी गईं ।
अभियान, जिसमें विशेषज्ञों ने गांवों तक पहुंचकर स्किन सेवाएँ प्रदान कीं ।इन पहलों से यह स्पष्ट होता है कि IADVL न केवल चिकित्सा क्षेत्र के मानकों को ऊँचा उठाने में लगा है, बल्कि ग्रामीण और शहरी नागरिकों तक त्वचा विशेषज्ञ सेवाओं और जागरूकता को पहुँचाने पर भी जोर दे रहा है।
बता दे आयोजित कार्यक्रम के निवेदक विनोद कोठारी भाजपा जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ रहे।निशुल्क स्वास्थ्य तस्वीर में 150 मरीजों को देखा गया ओर मुफ्त दवाई दी गई। मौके पर डॉ रश्मि जिंदल,डॉ जागृति, डॉ दर्शना, डॉ शोभित जैन उपस्थित रहे।