October 15, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ, जिले में 24 स्थानों पर लगाए गए स्टॉल


*मुख्यमंत्री ने किया साधना क्लस्टर की सदस्यों से किया संवाद, दीं शुभकामनाएं

पौड़ी/04 अगस्त, 2025 मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष्य में आज जिले के 24 स्थानों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित व उत्पादित उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाये गये। जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रिबन काटकर स्टॉल का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में सभी को प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा उत्पाद में आने वाली लागत का आकलन किया जाय, ताकि वास्तविक लाभ की गणना हो सके।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साधना क्लस्टर की सदस्यों से वर्चुअल माध्यम द्वारा संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बेटा – भाई बनकर मातृ शक्ति के लिए काम करते रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जल सखी योजना शुरू होने जा रही है। इसमें जल संरक्षण, बिल वितरण का कार्य समूह की महिलाओं द्वारा आउट सोर्स के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से उत्पादों की बिक्री, लागत, गुणवत्ता सहित अन्य मुद्दों पर सुझाव भी लिये।

महिलाओं ने मुख्यमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। साधना क्लस्टर के जागृति संगठन की सदस्य सुशीला देवी ने बताया कि उनके क्लस्टर में 430 महिलाएं लखपति दीदी बनीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समूह की महिलाएं कृषि, कैंटीन संचालन, डेयरी कार्य, आटा चक्की पैकेजिंग जैसे कार्य करती हैं और प्रशिक्षण द्वारा काम आगे बढ़ा रही हैं।

उन्होंने कहा कि उनके क्लस्टर को 15 अगस्त को भारत सरकार द्वारा “आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मार्केटिंग की सुविधा मिलने से उनके उत्पाद पहचाने जाने लगे हैं, जिससे आय में वृद्धि हुई है।इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, बीडीओ पौड़ी सौरभ हांडा तथा साधना समूह की सदस्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *