October 14, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

एमआईटी ढालवाला, NDS एवं SDM विद्यालयों में एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा टीम द्वारा जीवनरक्षक प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

1 min read

ऋषिकेश, 14 अक्टूबर 2025।“वर्ल्ड ट्रॉमा वीक 2025” के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग की ट्रॉमा टीम द्वारा आज ढालवाला स्थित M.I.T. कॉलेज, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल (NDS) एवं सत्येश्वरी देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल (SDM) में स्वास्थ्य जागरूकता एवं जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रशासन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत एम्स ऋषिकेश की ट्रॉमा टीम ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों को आपातकालीन ट्रॉमा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकों — स्पाइन स्टैबिलाइजेशन, सर्वाइकल कॉलर लगाना, लॉग रोलिंग, स्पाइन बोर्ड एप्लीकेशन एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) — का लाइव प्रदर्शन किया।

प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे वे आपात स्थिति में प्राथमिक जीवनरक्षक सहायता देने में सक्षम हो सकें।

एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा टीम में डॉ. शांतम पोखरियाल, सुश्री दीपिका कांडपाल (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर),सुश्री निशा, सुश्री शीला, सुश्री ऊषा, सुश्री अल्का, सुश्री तरन्नुम, सुश्री आरती,  वनेपाल तथा तारा चंद शामिल रहे।

विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने एम्स ऋषिकेश की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल छात्रों में आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करते हैं, बल्कि सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता को भी प्रोत्साहित करते हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *