निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) में धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
1 min read
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम महंत बाबा राम सिंह महाराज जी के पावन आशीर्वाद एवं संत बाबा जोध सिंह महाराज जी के सानिध्य में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मूल मंत्र एवं गायत्री मंत्र के साथ हुआ, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती शबनम देवी (ग्राम प्रधान, खैरी कलां) ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा जी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिसने सभी का मन मोह लिया।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मधुबन आश्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 57 विद्यालयों के 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एनजीए के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना वर्चस्व स्थापित किया।
जिसमें सीनियर वर्ग सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान, नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, जूनियर वर्ग गायन में द्वितीय स्थान, फैंसी ड्रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को महाराज श्री ने आशीर्वाद व सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में एनजीए हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा महाराज श्री द्वारा सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर एनजीए परिवार, एनईआई, निर्मल आश्रम के सदस्य व बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही।