महापौर कार्यालय मे स्वच्छता के बारे में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित
1 min read
ऋषिकेश।गुरुवार को नगर निगम परिसर महापौर कार्यालय मे नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई बैठक में महापौर शंभू पासवान ने स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए निगम पूरी तरह से सक्रिय है। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाया जा रहा है तथा हर वार्ड में कचरा निस्तारण की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि खुले में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, ताकि लोग सफाई को अपनी आदत बना सकें।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करें और अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने में योगदान दें।बैठक में नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त उपस्थित रहे।