एमआईटी ढालवाला ऋषिकेश फार्मेसी विभाग में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मेसी दिवस
1 min read
ऋषिकेश। एमआईटी ढालवाला के फार्मेसी विभाग में विश्व फार्मेसी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन और विभागाध्यक्ष की मौजूदगी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। बता दें शुभारंभ संस्थान के निदेशक रवि जुयाल एवं विभाग अध्यक्ष अजय तोमर ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
छात्रों ने फार्मेसी क्षेत्र की भूमिका, स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान और समाज में जागरूकता विषय पर भाषण एवं निबंध प्रस्तुत किए। इसके अलावा पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज़ कॉम्पटीशन भी आयोजित किए गए।बता दे विभिन्न प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण कर पुरस्कृत किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रही डी फार्मा- द्वितीय वर्ष की कसक धीमान एवं द्वितीय स्थान पर मानसी डंगवाल और डी फार्मा प्रथम वर्ष से अव्वल्र रही छात्रा श्रुति एवं अर्चना।
चार्ट मेकिंग में अव्वल रही छात्रा गीता डी फॉर्म प्रथम वर्ष और द्वितीय स्थान पाया आशीष- डी फॉर्म प्रथम वर्ष। अंततः तीसरे स्थान पर पूजा कुमारी ने बाजी मारी। इसी तरह खेल विजेता रही डी फॉर्म प्रथम वर्ष की श्रुति, अर्चना, आयुष और आशीष।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।
विभागाध्यक्ष ने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं और समाज को गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के साथ ही मरीजों को सही परामर्श देने में उनकी भूमिका अहम होती है।
संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र में नवीन शोध और तकनीकी उन्नति की जानकारी हासिल कर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।
आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अजय तोमर, मुकेश राणा,रविंद्र असवाल,श्रीमती निशा फरशवान, श्रीमती शालिनी रावत पंवार ,श्रीमती आरती पाल, गौरव पांडे एवं मनीष पाण्डेय ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।