राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल, टिहरी गढ़वाल में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
1 min read
राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल में आज बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्य श्रीमती नर्मदा सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.पी. जोशी, फार्मेसी अधिकारी, राजकीय चिकित्सालय देवप्रयाग रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि –“फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं। वे केवल दवाइयाँ उपलब्ध नहीं कराते, बल्कि दवा सुरक्षा, रोगी परामर्श,सार्वजनिक स्वास्थ्य और बीमारी की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” विभागाध्यक्ष डॉ. शुभा पोखरिया ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फार्मासिस्ट समाज का स्वास्थ्य प्रहरी है।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) द्वारा चयनित थीम “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट”को केंद्र में रखते हुए विद्यार्थियों ने भाषण, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।यह थीम फार्मासिस्टों की विकसित होती भूमिका को दर्शाती है और स्वास्थ्य प्रणालियों में उनकी अहमियत को और मज़बूती से सामने लाती है। भाषण मे दीपांकर,अनुज भट्ट, रमेश पोस्टर प्रतियोगिता में मोनिका,संध्या, संस्कृति तथा क्विज प्रतियोगिता में आशीष, कृष्णा ,संध्या रहे।
बता दे अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि –“फार्मासिस्ट समाज के स्वास्थ्य का अदृश्य प्रहरी है, और हमें उनके योगदान पर गर्व करना चाहिए।”कार्यक्रम का संचालन कृष्णा एवं मदन छात्र फार्मेसी द्वितीय वर्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।