October 7, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

डॉ. विनोद प्रसाद जुगलान को अंतर्राष्ट्रीय क्लाइमेट एक्शन लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर तीर्थनगरी में हुआ स्वागत


ऋषिकेश, 7 अक्टूबर 2025 देवभूमि ऋषिकेश उत्तराखंड निवासी एवं जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य, भारतीय पर्यावरण सचेतक डॉ. विनोद प्रसाद जुगलान को हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन में “क्लाइमेट एक्शन लीडरशिप अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के उपरांत उनके ऋषिकेश आगमन पर अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने उन्हें पट्टाभिषेक कर सम्मानित किया, वहीं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि भारत भूमि की प्रतिभाएँ आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रही हैं। तीर्थ एवं योग नगरी ऋषिकेश के पर्यावरणविद् डॉ. जुगलान द्वारा प्राप्त यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान न केवल उत्तराखंड बल्कि समस्त देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. विनोद प्रसाद जुगलान ने विश्वविख्यात ऑटोमोबाइल कंपनी में उच्च प्रबंधन पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जागरूकता के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया। वर्तमान में वे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण सचेतक हैं तथा जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा संरक्षण समिति के नामित सदस्य हैं।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सप्ताह सम्मेलन में उन्हें ग्रीन अर्बन एजुकेशन फ्लोरिडा निदेशक डॉन लामिशन एवं ग्रीन स्कूल मेंटर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया गया।उनकी इस उपलब्धि पर तीर्थनगरी के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया, वहीं मुख्य विकास अधिकारी देहरादून अभिनव शाह ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल, मनोज नेगी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *