October 7, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

अस्मिता खेलो इंडिया अंडर-15 बालिका रग्बी लीग का भव्य आयोजन निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, ऋषिकेश में संपन्न

1 min read

ऋषिकेश। परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं संत बाबा जोध सिंह महाराज के आशीर्वाद से, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA), खैरी कलां, ऋषिकेश के खेल मैदान में उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के सौजन्य से तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, रग्बी इंडिया, रग्बी एसोसिएशन उत्तराखंड एवं उत्तराखंड सरकार के सहयोग से “अस्मिता खेलो इंडिया अंडर-15 गर्ल्स रग्बी लीग” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं में खेलों के प्रति जागरूकता, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और खेल भावना को प्रोत्साहित करना रहा। “अस्मिता लीग” महिला सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका लक्ष्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की बेटियों को राष्ट्रीय स्तर के खेलों में समान अवसर प्रदान करना है।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। पूरे दिन चले रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रथम स्थान — आर्मी पब्लिक स्कूल (वीरपुर, देहरादून) द्वितीय स्थान — साई ग्रेस अकादमी (रायपुर, देहरादून) तृतीय स्थान — निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल (ऋषिकेश) चतुर्थ स्थान — सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (देहरादून)

विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से श्रीमती कुसुम कंडवाल (अध्यक्ष, उत्तराखंड महिला आयोग), श्रीमती अनीता ममगांई (पूर्व महापौर, नगर निगम ऋषिकेश) एवं प्रतीक कालिया (जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी) ने रग्बी बॉल पास कर एवं टीमों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतिभागी विद्यालयों में साई ग्रेस अकादमी, शैडो वॉरियर्स, आर्मी पब्लिक स्कूल (टीम 1 एवं 2), मणिकर्णिका, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, निर्मल आश्रम गुरु नानक संगीत अकादमी, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल, फुटहिल्स अकादमी, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देवेंद्र स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल, होली एंजेल, ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल, दून रग्बी क्लब और ओंकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल (गुमानीवाला) शामिल रहे।

मुख्य अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सभी प्रतिभागी बालिकाओं की हौसला-अफज़ाई की तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा —

“अस्मिता लीग जैसे आयोजन हमारी बेटियों को आत्मनिर्भर, सशक्त और आत्मविश्वासी बनाते हैं — यही ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम की वास्तविक भावना है।”

कार्यक्रम का सफल संचालन रग्बी एसोसिएशन उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी तथा एनजीए खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली के नेतृत्व में हुआ। आयोजन के सफल समन्वय में सोहन सिंह (कोऑर्डिनेटर), विनोद बिजलवाण (प्रशासनिक अधिकारी), श्रीमती पूनम चौहान (खेल शिक्षिका), अभिषेक रंगड़ (खेल शिक्षक) एवं अमित राणा (कॉमेंटेटर) का विशेष योगदान रहा।

विशिष्ट अतिथियों में देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी (पूर्व वायुसेवा अधिकारी), अजय शर्मा (जनरल मैनेजर, निर्मल आई इंस्टिट्यूट), श्रीमती ललिता कृष्णस्वामी (प्रधानाचार्य, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री सरदार परमवीर सिंह, नगर विस्तारक मन्नू प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *