राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ (उत्तराखंड) का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
1 min read
*डॉ. नीरज कोहली बने अध्यक्ष, डॉ. हरदेव सिंह रावत महासचिव
देहरादून, 7 अक्टूबर।राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ (उत्तराखंड) का बहुप्रतीक्षित चुनाव आज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में प्रदेशभर से वरिष्ठ एवं कनिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
चुनाव परिणामों में डॉ. नीरज कोहली अध्यक्ष, डॉ. राम किशोर भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. हरदेव सिंह रावत महासचिव, डॉ. नीतू कार्की उपाध्यक्ष (महिला), डॉ. सुधांशु कपिल उपाध्यक्ष (पुरुष), डॉ. दीपक गंगवार सचिव, डॉ. संदीप कुमार चौधरी मंडलीय सचिव (कुमाऊं), डॉ. दुष्यंत पाल मंडलीय सचिव (गढ़वाल), डॉ. त्रिभुवन बेंजवाल साहित्य एवं विज्ञान गोष्ठी सचिव, डॉ. गजेन्द्र सिंह बसेड़ा कोषाध्यक्ष, डॉ. वीरेंद्र सिंह चंद आय-व्यय निरीक्षक तथा डॉ. विवेक सतलेवाल प्रचार सचिव पद पर निर्वाचित हुए।
निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी मुख्य निरीक्षक डिप्टी सेक्रेटरी महावीर सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देहरादून डॉ. मिथिलेश कुमार, संयोजक एवं संयुक्त निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. गिरीश जंगपांगी, संयुक्त निदेशक होम्योपैथी डॉ. सरबजीत सिंह एवं हरीश आर्य ने की।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी जिलों से जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी सहित कुल 516 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने निर्वाचन समिति का आभार व्यक्त किया।