एमआईटी संस्थान ढालवाला में एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा टीम एवं नर्सिंग विभाग द्वारा जनजागरूकता, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
1 min read
ऋषिकेश, 14 अक्टूबर 2025।विश्व आघात सप्ताह के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश के ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग तथा नर्सिंग विभाग द्वारा जनजागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला निरंतर जारी है।
इस प्रशिक्षण में एम्स ऋषिकेश के साथ-साथ सुप्रसिद्ध एमआईटी संस्थान, ढालवाला से भी प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम में कोर्स डायरेक्टर डॉ. मधुर उनियाल, एटीसीएन कोर्स डायरेक्टर चंदूराज बी, तथा कोर्स कोऑर्डिनेटर सुश्री मेघा भट्ट (नर्सिंग ऑफिसर) एवं आदित्य (एम.आर.सी.) रहे।
इसके साथ ही एम्स की ट्रॉमा टीम एवं नर्सिंग विभाग की टीम ने एमआईटी संस्थान, ढालवाला में छात्रों एवं शिक्षकों को आपातकालीन ट्रॉमा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस दौरान टीम ने स्पाइन स्टैबिलाइजेशन, सर्वाइकल कॉलर का प्रयोग, लॉग रोलिंग, स्पाइन बोर्ड एप्लीकेशन तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के उपरांत एमआईटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने एम्स की ट्रॉमा टीम एवं नर्सिंग विभाग द्वारा किए जा रहे इस जनहित कार्य की सराहना की तथा ट्रॉमा रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान को आगे बढ़ाने के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर संस्थान के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष अजय तोमर, शिक्षा विभाग से राजेश चौधरी, डॉ रितेश जोशी, आईटी विभाग से अखिलेश बिजलवान व फार्मेसी विभाग के अन्य सभी प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे।