मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में डायलिसिस सेंटर हेतु आयुष्मान कार्ड योजना का शुभारंभ

हरिद्वार, 18 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुड़की स्थित दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में डायलिसिस सेंटर हेतु आयुष्मान कार्ड योजना का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कृष्णायन देशी गोरक्षा एवं गोलोक धाम सेवा समिति के सौजन्य से संचालित 50 बेड वाले इस मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आयुष्मान योजना के लागू होने से क्षेत्रवासियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, रुड़की की मेयर श्रीमती अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. महेंद्र कुमार, अस्पताल निदेशक मनोज शर्मा, नीरज, मृदुला वर्मा, स्वामी आत्मानंद जी, स्वामी आलोकानंद जी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।