सुरक्षित दीपावली हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों ने किया बाजारों का संयुक्त निरीक्षण
1 min read
*धनतेरस पर जिलेभर में आतिशबाज़ी की दुकानों में सुरक्षा मानकों की गहन जाँच — उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
पौड़ी/18 अक्टूबर 2025 दीपावली पर्व के दौरान पटाखों की आतिशबाज़ी से संभावित खतरों से बचाव के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को धनतेरस के अवसर पर जनपदभर में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा स्थानीय बाजारों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीमों ने आतिशबाज़ी की बिक्री, भंडारण एवं सुरक्षा मानकों की स्थिति की विस्तृत जाँच की। उपजिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस, भंडारण की मात्रा तथा अग्निशमन यंत्रों जैसे सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का भी सत्यापन किया। इस दौरान सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या दुर्घटना को रोकने के लिए यह संयुक्त अभियान दीपावली पर्व की समाप्ति तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी विक्रेताओं एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाने में सहयोग करें।