भगवान श्रीराम के राजतिलक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों को पुरस्कार वितरण एवं विशाल भंडारे के साथ श्रीरामलीला महोत्सव का हुआ भव्य समापन
1 min read
प्रतीतनगर (रायवाला)। दिनांक : 18 अक्टूबर 2025 प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर-06, श्रीरामलीला चौक, प्रतीतनगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति (पंजीकृत) के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ श्रीरामलीला महोत्सव का समापन शुक्रवार को हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।
श्रीरामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता वीरेंद्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी दी कि महोत्सव के चौदहवें दिवस की लीला में रावण वध एवं सीता माता की वापसी का मंचन किया गया। तत्पश्चात श्रीराम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी के अयोध्या आगमन का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया गया। मंच को रंग-बिरंगी लाइटों और पुष्पों से सुसज्जित किया गया था।
भरत, शत्रुघ्न सहित अयोध्यावासियों ने प्रभु श्रीराम का जयघोषों के बीच भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात गुरु वशिष्ठ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीराम का राजतिलक संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर (रायवाला) द्वारा श्रीरामलीला महोत्सव के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले कलाकारों, कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं श्रीराम भक्तों ने समिति को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्य पात्रों में अभिनय करने वाले कलाकार:
श्रीराम – सौरभ चमोली,
लक्ष्मण – जयंत गोस्वामी,
सीता – नितीश सेमवाल,
भरत – विजय शर्मा,
हनुमान – आशीष सेमवाल,
शत्रुघ्न – सन्नि,
गुरु वशिष्ठ – भगत सिंह।
इस अवसर पर मुख्य निर्देशक महेंद्र सिंह राणा, मुख्य मंच उद्घोषक एवं समिति प्रवक्ता वीरेंद्र नौटियाल (वीरू), ग्राम प्रधान राजेश जुगलान, अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, महिला कल्याण सचिव अंजू बडोला, सदस्य नवीन चमोली, राजेंद्र तिवाड़ी, आशीष सेमवाल, आचार्य संजय सेमवाल, अनीता जुगलान, बीना नौटियाल, रेखा तिवाड़ी, रोहित नेगी, विशेष, प्रिंस, सिकंदर, जोगेंद्र, रेखा थपलियाल सहित सैकड़ों रामभक्तों की उपस्थिति रही।