श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “इनोडिवा 2025 – दीपक उत्सव” भव्यता से संपन्न
1 min read
ऋषिकेश, 18 अक्टूबर 2025।श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “इनोडिवा 2025 – दीपक उत्सव” का आयोजन शनिवार को अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवाचार, दीपोत्सव और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का सुंदर संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परम पूज्य महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज तथा विशिष्ट अतिथि वरुण शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा सहित अशोक चंद जैन, सुधीर कुकरेती, बच्चन पोखरियाल, नरेंद्र जीत बिंद्रा, चंद्रशेखर शर्मा, यमुना प्रसाद त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य के. एल. दीक्षित के सानिध्य में दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन ने ज्ञान और सत्य के प्रकाश से अंधकार पर विजय का संदेश दिया।
इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने सुमधुर ‘स्वागतम’ गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य के. एल. दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय सृजनात्मक सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कक्षा द्वितीय और तृतीय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश स्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं प्राथमिक वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रामायण और उत्तराखंड की पारंपरिक लोकगीत – इग्गास बूढ़ी दिवाली पर आधारित आकर्षक प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। त्योहारों की थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी दर्शनीय रही।
कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने चार युगों की परिस्थितियों का सजीव चित्रण करते हुए समय के साथ नैतिक मूल्यों में आए परिवर्तनों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 4 और 5 के छात्रों की भावनात्मक प्रस्तुति “राम आएंगे” ने पूरे परिसर को भक्तिभाव और देशप्रेम की भावना से सरोवर कर दिया।
मुख्य अतिथि परम पूज्य महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने अपने ओजस्वी विचारों से छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि – “आज के बच्चे ही कल के भारत के भविष्य हैं। जब ये बच्चे सशक्त, शिक्षित, कर्मठ और ईमानदार बनेंगे, तो देश का भविष्य भी उज्जवल और सुदृढ़ होगा।”
कार्यक्रम का समापन बबीता राणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य के. एल. दीक्षित, बबीता राणा, विकास वार्ष्णेय, विनोद कोठियाल, नीति चोपड़ा, अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल, महेश कुमार, दीपिका तोमर, विनोद रावत, नर्मदा सेमवाल, संगीता शर्मा, श्रेयशी शर्मा, रितु शाही, अनीता सिंह, श्वेता कुकरेती, रागिनी हटवाल, डॉ. उर्मिला कंडवाल, अंबिका सेमवाल सहित सभी अध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।