जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

पौड़ी।जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता कंडोलिया मैदान ,पौड़ी में हुआ सफल समापन।जिसमे विकासखंड यमकेश्वर ने जनपद स्तर पर कबडडी अन्डर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान, अन्डर 17बालक में द्वितीय स्थान, अन्डर 19 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान, अन्डर 17 बालिका वर्ग चतुर्थ स्थान प्राप्त किया अन्य वर्गो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
जिसके लिए सभी टीम प्रभारी टीम कोच व प्रतिभागी छात्र/ छात्राओ को बधाई दी गई।साथ ही जिन प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।जिला स्तर प्रतियोगिता में रोहित चौहान, महिपाल लिंगवाल,बीरेंद्र तनवार, एम डी गुप्ता,अंकित पाल, उमेद भंडारी,शैलेन्द्र पटवाल,रश्मि गुप्ता,मीनाक्षी शर्मा,संजय सिंह, प्रवीण कुमार,गणेश चौहान, हितेश पांडेय,लष्मी जग्गी,पवन कुमार,आदि मौजूद रहे।