महिला की बरामदगी बाद यूकेडी के नेता ने किया पुलिस का धन्यवाद

ऋषिकेश गुमानीवाला से महिला गायब होने पर यूकेडी दल ने ही उठाई थी आवाज,महिला प्राप्ति होने पर मौके पर पुलिस चौकी पहुंचे यूकेडी नेता ने दून पुलिस का धन्यवाद किया।
मांग की आरोपी पर सख्त सख्त करवाई की जाए।मौके पर आंदोलनकारी अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष नौटियाल और आंदोलनकारी युद्धवीर सिंह चौहान, विमल नौटियाल तथा सभी आंदोलनकारी उपस्थित थे।