एमआईटी संस्थान में आयोजित खेल महाकुंभ के क्रिकेट मैच में फार्मेसी की टीम ने होटल मैनेजमेंट को हराया
1 min read
*वॉलीबॉल के मैच में आईटी की सीनियर टीम ने किया जूनियर टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश
ऋषिकेश एमआईटी संस्थान में आयोजित खेल महाकुंभ MISL 2024 के छठे दिन की शुरुआत फार्मेसी और होटल मैनेजमेंट के बॉयज के क्रिकेट मैच से हुई।जिसमें फार्मेसी की टीम ने होटल मैनेजमेंट के 36 रनों का पीछा करते हुए बड़ी आसानी से यह मैच जीत लिया। क्रिकेट के एक अन्य मैच में आईटी के दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई।
बता दें जिसमें आईटी फर्स्ट ईयर की टीम को आईटी की सीनियर टीम ने हरा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वॉलीबॉल के मैच में आईटी की सीनियर टीम ने जूनियर टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।गर्ल्स वॉलीबॉल में आईटी की टीम ने बीकॉम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
वॉलीबॉल के अन्य मैच में फार्मेसी और बायोटेक के गर्ल्स के बीच खेले गए मैच में फार्मेसी ने बायोटेक को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब वॉलीबॉल बॉयज का फाइनल आईटी की सीनियर और पॉलिटेक्निक की टीम के बीच खेला जायेगा।
गर्ल्स क्रिकेट में आईटी और बायोटेक के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बायोटेक की टीम पांच विकेट से विजयी रही। आईटी के 68 रनों का पीछा करते हुए बायोटेक ने अंतिम ओवर में रोमांचित जीत हासिल की। अब गर्ल्स क्रिकेट का फाइनल बायोटेक और बीकॉम के बीच खेला जायेगा बैडमिंटन गर्ल्स के मुकाबले में बीकॉम की श्वेता ने बायोटेक की राखी को हराकर फाइनल जीता।
गर्ल्स एथेलेटिक मुकाबलों में 200 मीटर रनिंग में आईटी की स्नेहा पैनुली विजयी रही ।वही बॉयज रनिंग में आईटी के कमलेश सिंह विजयी रहे। टग ऑफ़ वॉर गर्ल्स के मुकाबले में बीएड की टीम ने फार्मेसी की टीम को परास्त किया।
इस मैच के बाद संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अजय तोमर, राजेश चौधरी, प्रदीप पोखरियाल,डॉ रितेश जोशी, डॉ कमलेश भट्ट, अखिलेश बिजलवान्, कुलदीप सिंह, सन्देश भंडारी, नीरज चौहान, प्रशांत भट्ट, सुदीप सारस्वत, तनुज पवार,पियूष सिंह, श्रीमती मनोरमा उनियाल, पूजा पोखरियाल,शिल्पी कुकरेजा, पूजा पवार, आरती पाल, निशा फरस्वान, पूजा पुरोहित, शालिनी रावत आदि उपस्थित रहे।