भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ एवं लघु उद्योग प्रकोष्ठ उत्तराखंड द्वारा संकल्प पत्र विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित
1 min read
ऋषिकेश 10 मार्च,भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ एवं लघु उद्योग प्रकोष्ठ उत्तराखंड द्वारा संकल्प पत्र विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन ऋषिकेश में एक होटल में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल रहे।
इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरुण मित्तल प्रदेश एवं सहसंयोजक दीपक मित्तल प्रदेश सहसंयोजक संजय व्यास ,लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राहुल देव प्रदेश सहसंयोजक मधुसूदन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा जिला हरिद्वार के संयोजक अजय गर्ग एवं जिला संयोजक ऋषिकेश जिला नितिन गुप्ता जिला संयोजक नवीन अग्रवाल, राजेश जायसवाल, कमल शर्मा, श्रवण जैन,संदीप गुप्ता जिला महामंत्री दीपक धमीजा, इंद्र गुरबाणी, कपिल गुप्ता, पंकज गुप्ता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता शाह माधवी गुप्ता समेत व्यापारियों ने एवं भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
बता दें आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के सामने अपनी समस्याएं भी रखी उस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं संबंधित विभाग में इनके लिए निर्देश जारी करूंगा। मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अपने संकल्प पत्र में व्यापारियों से सुझाव मांगती है एवं उनके सुझाव पर अमल भी करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी बंधुओ ने आगामी चुनाव को देखते हुए सुझाव दिया कि आई करके जो प्रावधान एवं जीएसटी के प्रावधान व्यापारी अनुकूल नहीं है उनमें सुधार की आवश्यकता है व्यापारी बीमा योजना में साझेदारी फॉर्म में केवल एक साझेदारी को इसका लाभ मिलता है जो गलत है इन सब के साथ-साथ कोई भी ऐसा कानून नहीं आना चाहिए जिससे दोबारा इंस्पेक्टर राज कायम हो:पंकज गुप्ता संयोजक चुनाव आयोग एवं विधि मामले हरिद्वार लोकसभा।