नवरात्रि के समापन पर जागरण में मां की भेंट पर झूमे श्रद्धालु
●श्री बजरंग दल कमेटी द्वारा मां भगवती का प्रथम विशाल जागरण आयोजित
ऋषिकेश।श्री बजरंग दल कमेटी द्वारा मां भगवती का प्रथम विशाल जागरण दिनांक 4 अक्टूबर 2022 को नवरात्रि के अंतिम दिन इंद्रानगर ऋषिकेश में स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर में माँ भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया।मां भगवती का भव्य दरबार लगाया गया।
मां भगवती का आशीर्वाद लेने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां भगवती के जागरण मैं शामिल होकर पुण्य के भागी बने।जागरण में कलाकार की भेंट पर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
रात भर मां भगवती के भजनों का आनंद भक्तों ने लिया और प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में मां भगवती की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजित मां भगवती के जागरण कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र भारद्वाज, विक्की कश्यप रोहित यादव,शोबु शाही,तुषार गोयल,आयुष गोयल,गौरव मिश्रा,अप्पू भारद्वाज,शुभम गुप्ता सुनील भारद्वाज रहे।