“लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के मेगा ऑडिशन में दिखी बच्चों और युवाओं की प्रतिभा का अद्भुत संगम”
1 min readऋषिकेश।दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा एक भव्य मेगा ऑडिशन का आयोजन देहरादून रोड स्थित होटल अमारिस में किया गया। इस शानदार कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिंग और मिस ऋषिकेश प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में शहर भर से बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सिंगिंग प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने अपनी गायकी से मंच पर समां बांधा। हर एक प्रतिभागी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर गईं।
वहीं डांस प्रतियोगिता में 40 से अधिक बच्चों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें कई विभिन्न नृत्य शैलियों की झलक देखने को मिली। इन सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों ने अद्भुत ऊर्जा और जुनून दिखाया।
मिस ऋषिकेश 2024 प्रतियोगिता के लिए ऋषिकेश की 35 युवतियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल सौंदर्य और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना है, बल्कि प्रतिभागियों के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को भी उजागर करना है। मिस ऋषिकेश की को-ऑर्डिनेटर लायन सुशील छाबड़ा और लायन चाहत चोपड़ा ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ एक टाइटल नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का एक सुनहरा अवसर है।
मेला चेयरमैन लायन आशीष अग्रवाल और लायन पंकज चंदानी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट्स का चयन जूरी के द्वारा किया जाएगा, जो अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इन चुने गए फाइनलिस्ट्स को 17 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले लायंस दीवाली मेला और ऑटो एक्सपो में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को और भी बड़े मंच पर प्रदर्शित कर सकेंगे।
क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा और सिंगिंग प्रतियोगिता के को-ऑर्डिनेटर लायन लवेश अग्रवाल ने बताया कि फाइनलिस्ट्स को जल्द ही फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और उनके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और उनके परिवारों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का आयोजन बेहद सफल रहा और इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों के लिए एक सुनहरा मौका था, बल्कि स्थानीय संस्कृति और युवा प्रतिभा को भी बढ़ावा देने का एक अनोखा प्रयास साबित हुआ।