जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता में विकासखंड यमकेश्वर के प्रतिभागियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
1 min read
पौड़ी 01 अक्टूबर 2024 से 4 अक्टूबर 2024 तक पौड़ी में संपन्न हुए जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता (गढ़ देवा) में विकासखंड यमकेश्वर के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया इसके लिए समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राएं एवं सभी टीम प्रभारीयो को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद, साथ ही चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएंदी गई।
बता दे जिसमें 13 गोल्ड, 15 सिल्वर व 15 व्राउज प्राप्त किये, इस प्रकार जनपद स्तर पर 138 अंकों के साथ फर्स्ट रनर अप रहे जबकि 140 अंकों के साथ थलीसैंण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।खेल के दौरान सभी शारीरिक शिक्षक साथियों द्वारा जो एक जुटता का परिचय दिया गया।