Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 101 लोगो ने किया रक्तदान 


ऋषिकेश 10 अक्तूबर 2024 निर्मल आश्रम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहे निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश द्वारा आज दिनांक 10 अक्तूबर 2024 को निर्मल आश्रम ऋषिकेश में 15वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। निर्मल आश्रम में तीन दिन तक चलने वाले बरसी समागम के दूसरे दिन यानि कि आज परिवर्तन चैरिटेबल बल्ड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आए। अस्पताल चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और इस कड़ी में यह 15वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर है। 101 लोगों ने स्वेच्छित रक्तदान के जरिए मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।उन्होंने बताया कि निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज द्वारा रिबन काट कर इस शिविर का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर महाराज ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जीते जीते रक्तदान एवं मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहियें तथा मानव सेवा से बढ़कर दुनियां में कोई कार्य नहीं है।

इस दौरान संत जोध सिंह  महाराज ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम की ओर से चल रहे जन कल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।मौके पर करमजीत सिंह, डा. इंदू शर्मा, संदीप चैधरी, अमन कुमार, हरमनप्रीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, दिनेश शर्मा, हरप्रीत सिंह (हैप्पी), गुरदीप सिंह, दविंदर सिंह भट्टी, अनिल किंगर एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *