मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने दिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश
1 min readटिहरी/दिनांक 06 अक्टूबर, 2022भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा आज दिनांक 06 अक्टूबर, 2022 को सांय 06:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 07 अक्टूबर, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल मण्डल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर, 2022 को जनपद के समस्त शासकीय,अशासकीय /निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय /निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र दिनाँक 07 अक्टूबर , 2022 को बंद रहेंगे तथा समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक /प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक उच्च प्राथमिक, प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक / संविदा कर्मचारी समयानुसार अपने-अपने विद्यालय/कार्यालय में यथावत् बने रहेंगे।