ओमकारानंद इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी में हुई विश्वविद्यालय स्तरीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता
1 min read
ऋषिकेश।दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को ओमकारानंद इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी मे महिला एव पुरूष वर्ग में उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, सुबोध उनियाल, एवं संस्थान के निदेशक डाॅ विकास गैरोला व डीन प्रमोद उनियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ विकास गैरोला ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वालीवाल फेंककर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया व उन्होने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित होकर कहा कि वह निरन्तर तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं व हर हाल में उत्तराखण्ड में तकनीकी शिक्षा को नये आयाम तक पहुचाकर रहेंगें।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में बढचढकर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल तकनीक द्वारा ही अच्छे से खेले जा सकते हैं इसलीए तकनीकी शिक्षा के छात्र-छात्राऐं अच्छे खिलाडी बनते हैं। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में विभिन्न संकायों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया एंव महिला वर्ग में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया, पुरूष वर्ग में पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला द्वारहाट एवं शिवालिक काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें द्वारहाट ने 25-20 20-25, 28-26 से जीत कर सेमीफाइन में प्रवेश किया।
द्वितीय क्वाटर फाइनल जीबीपीआईटी एवं फोनिक्स इन्स्टीट्यूट के बीच खेला गया जिसमें जीबीपीआईटी ने 25-22, 25-21, से जीत हांसिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तृतीय क्वाटर फाइनल ओआईएमटी एवं कोर इन्स्टीट्यूट के बीच खेला जाना है। खेल के दूसरे दिन पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग के दोनों सेमी फाइनल मैच एवं फाइनल मैच खेले जायेंगे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ विकास गैरोला ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भंेट किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक एंव मानसिक विकास होता है तो छात्र छात्राओं को ऐसे खेलो में प्रतिभाग करतें रहना चाहिये उन्होने छात्र-छात्राओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हिस्सा लेना ही बहुत बडी बात है हार जीत भी खेल का हिस्सा है उन्होनें सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी एंव भविष्य में छात्र-छात्राओं को ऐसे खेलो में बढचढ कर प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया।
इसी क्रम में संस्थान के क्रीडाध्यक्ष सनील रावत ने भी सभी प्रतिभागियों को अपना आर्शीवचन देकर उनका खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डाॅ अपूर्व त्रिवेदी, सनील रावत, नवीन द्विवेदी, अनिल रणाकोटी, डाॅ0 सन्तोष डाॅ आम्रपाली, डाॅ राजेश मनचंदा, कैलाश जोशी, मुकेश शर्मा, योगेश लखेडा, श्रीमती दिशा ढिगरा, मुकेश रणाकोटी,कु शिवांगी भाटिया, अरूण कुमार दूबे, गंगोत्री रावत, विजयकांत ममगांई, इति गुप्ता,अभिषेक कालरा,अभिषेक बडेानी, अजीत नेगी, अमित बडोनी,जालम आखाडे, हर्षपाल रावत, सुरेन्द्र प्रसाद जोशी, विपिन अग्रवाल, बिजंेन्द्र आदि मौजुद रहे।