October 17, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

स्वास्थ्य क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहीं महिला चिकित्सक

1 min read

* नारी शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं प्रो0 मीनू सिंह

* अनुभव और योग्यता के आधार पर संभाल रहीं दो-दो संस्थानों की जिम्मेदारी

ऋषिकेश 7 मार्च, 2025उत्तराखण्ड में स्थित सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स ऋषिकेश की कमान महिला अधिकारी के हाथ में है। यहां न केवल सर्वोच्च पद पर रहकर महिला चिकित्सक संस्थान की जिम्मेदारी संभाल रही है अपितु अधिकांश अन्य बड़े पदों पर भी महिला चिकित्सक ही काबिज हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष अनुभव रखने वाली यह महिला चिकित्सक नारी शक्ति का द्योतक हैं।

’’महिला शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है’’, इस सूत्र को चरितार्थ कर रही प्रो. मीनू सिंह न केवल एम्स के सर्वोच्च पद पर कार्यकारी निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं अपितु वह प्रोफेसर होने के नाते नियमित तौर से डाॅक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाएं भी संचालित करती हैं। महिला शक्ति की मिसाल कायम कर रही प्रो. मीनू को उनके अनुभव और कार्य क्षमता के आधार पर केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एम्स ऋषिकेश के अलावा एम्स भटिंडा के कार्यकारी निदेशक पद का भी अतिरिक्त चार्ज दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रो0 मीनू सिंह 7 जुलाई 2022 से एम्स ऋषिकेश के कार्यकारी निदेशक पद पर रहते हुए संस्थान को निरन्तर गति प्रदान कर रही हैं। वर्ष 1982 में एच.पी. मेडिकल काॅलेज शिमला से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद प्रो0 मीनू ने चिकित्सीय पेशे द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा करते हुए पीछे मुड़कर नहीं देखा और महिला होने के बावजूद अपनी योग्यता, अनुभव और सेवा के आधार पर उत्तराखण्ड में स्थित 5500 से अधिक स्टाफ वाले सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान के शिखर तक पंहुचने में अपनी विशेष पहिचान बनायी।

प्रो0 मीनू सिंह इससे पूर्व पीजीआई चण्डीगढ़ में पिडियाट्रिक पल्मोनरी विभाग की विभागाध्यक्ष और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की प्रिन्सिपल और टेलिमेडिसिन सोसाईटी ऑफ इन्डिया की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। विश्व स्तर पर यूनाईटेड स्टेट अमेरिका और यूनाईटेड किंगडम में मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी प्रो0 मीनू वर्तमान में एम्स के कार्यकारी निदेशक पद के अलावा क्रोकेन इन्डिया की को-चेयरपर्सन पद का भी निर्वाह कर रही हैं। इसके अलावा वह राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थ सेक्टर की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं की सदस्य भी हैं।

उनकी उपलब्धियों और किये गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रो0 मीनू को अब तक विभिन्न मंचों द्वारा 25 से अधिक मुख्य अवार्डों और मेडलों से नवाजा जा चुका है। यही नहीं ग्लोबल साईंसिस्ट रैंकिंग 2024 की सूची में उनका नाम दुनिया के 2 प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की श्रेणी में भी शामिल किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर कामकाजी महिलाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आज की महिला प्रत्येक क्षेत्र में शिखर तक पंहुचने में पूर्ण तौर से सक्षम है। इच्छा शक्ति के बल पर वह सभी बाधाओं को पार करने की शक्ति रखती है। उनका कहना है कि संकल्पित होकर लगनपूर्वक कर्तव्यों का निर्वाह करते रहना ही सफलता का मूल मंत्र है।

इंसेट⇓

 

अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी हैं महिला चिकित्सक
ऋषिकेश। कार्यकारी निदेशक पद के अलावा एम्स में डीन एकेडमिक का पद भी महिला चिकित्सक के पास है। यह पद प्रो0 जया चतुर्वेदी संभाल रही हैं। प्रो0 जया संस्थान में स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष भी हैं। इतना ही नहीं एम्स के चिकित्सा अधीक्षक पद पर भी महिला डाॅक्टर प्रो0 सत्या श्री काबिज हैं।

प्रो0 सत्या श्री पिडियाट्रिक सर्जन हैं और इस विभाग की हेड भी हैं। संस्थान के काॅलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिन्सिपल पद पर प्रो0 स्मृति अरोड़ा और चीफ नर्सिंग ऑफिसर पद पर भी महिला अधिकारी रीटा शर्मा नियुक्त हैं। इनके अलावा संस्थान के दर्जनभर से ज्यादा अन्य विभागों में भी विभागाध्यक्ष के पदों पर महिला चिकित्सक ही पदों का निर्वहन कर रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *