संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने रिबन काटकर किया खेल महाकुंभ का आगाज
1 min read
ऋषिकेश 7 मार्च 2025 को मॉडर्न इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ढालवाला ऋषिकेश में MISCL 2025 का शुभारंभ हुआ।हर वर्ष की तरह इस खेल महा कुंभ का उद्घाटन संस्थान के निदेशक रवि जुयाल तथा डॉ ज्योति जुयाल ने रिवन काटकर किया।
बता दे MISCL 2025 के उद्घाटन के अवसर पर रवि जुयाल ने खेल की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
डॉ ज्योति जुयाल ने इस अवसर पर MISCL के पहले मैच के लिए फार्मेसी और बीकॉम की बालिकाओं का हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी। इस खेल के आयोजन में ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के प्रभारी डाक्टर कमलेश भट्ट एवं राहुल शाही ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।आज के पहले मैच में बालिका वर्ग में फार्मेसी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बीकॉम की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
बीकॉम की तरफ से निर्धारित 8 ओवरों में 64 रनों का लक्ष्य दिया गया। जवाब में फार्मेसी की टीम ने अंतिम गेंद में इस लक्ष्य को रोमांचक तरीके से जीत लिया बीकॉम की तरफ से नाबार्ड 41 रन बनाने वाली छात्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर अजय तोमर,डॉक्टर एस के सिंह, राजेश चौधरी, प्रदीप पोखरीयाल, सुदीप सारस्वत ,योगेश लखेड़ा, अखिलेश बिजल्वान, नीराज चौहान डॉक्टर पी पी पूरोहित, डॉक्टर रितेश जोशी, रवि कुमार,शिल्पी कुकरेजा मांजीता रतूड़ी,संदेश भंडारी मुकेश राणा आदि शिक्षक और सभी बच्चो की अपस्थिति रही। बच्चे खेल का आनंद लेते नजर आए।